छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : रेत खनन का ग्रामीणों ने किया विरोध, सड़क जर्जर होने से परेशान

बिलासपुर। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमलडीहा स्थित रेत घाट से माफिया रेत का अवैध रूप से खनन और परिवहन कर रहे है। बता दें कि माफिया रात से लेकर सुबह तक रेत का अवैध रूप से खनन और परिवहन करते है। इससे गांव की सड़क 6 माह में ही खस्ताहाल हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि 6 महीने पहले गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनाई गई थी। प्रतिदिन सड़क पर 50 से अधिक भारी वाहन आवाजाही करते है। इस वजह से सड़क 6 महीने में ही गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। इससे परेशान होकर ग्रामीण अमलडीहा स्थित रेत घाट पहुंचे और उन्होंने अवैध रूप से रेत खनन और परिवहन का विरोध किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker