छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : सरिया चोरी का खुलासा, कंपनी के कर्मचारी ही निकले चोर

धमतरी। सरिया चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। 9 अप्रैल को भारत माला प्रोजेक्ट रायपुर से विशाखापट्टनम सड़क निर्माण कार्य में ग्राम डोकाल के पास पुलिया निर्माण हेतु रखें लोहे के सामग्री में से 35 नग 32 एम.एम. सरिया कीमती करीबन 16000/- रुपए एवं 04 नग यु जैक समान कीमती करीबन 4000/- रुपए कुल जुमला कीमती 20000/- रुपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर थाना केरेगांव में अपराध क्रमांक 32/2024 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पता साजी की जा रही थी,इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली की कुछ आरोपियों द्वारा लोहे के सामान छुपा के रखें हैं जिसकी बेचने की तैयारी कर रहे हैं की सूचना के आधार पर संदेहियों (01) तामेश्वर भारती उर्फ चोटी पिता शिव प्रसाद भारती उम्र 40 वर्ष ग्राम करेली बड़ी हाल मेघा थाना मगरलोड जिला धमतरी, (02) प्रदीप तिवारी पिता सस्किरत उम्र 29 वर्ष तिवारी निवासी कुकुड़ी थाना सीधी जिला सीधी मध्य प्रदेश, (03) सत्येंद्र कुमार सिंह पिता हरेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी सिकरिया थाना गढ़हनी जिला भोजपुर(बिहार), (04) शिवेंद्र कुमार तिवारी उर्फ गोलू तिवारी पिता स्वर्गीय श्रीकांत तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी ढाबा थाना पटपरा जिला सीधी मध्य प्रदेश हाल पता भारतमाला सड़क निर्माण कैंप मोंहदी खाना मगरलोड़ जिला धमतरी से कड़ाई से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया एवं उक्त चोरी गए सामान किमती 20000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 05 AP 4385 कीमती करीबन 20000/- रुपए जुमला 40000/- रुपए को जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker