छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG NEWS : बड़ा मंदिर में मनाया गया सुपाश्र्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव

-celebrated-in-the-big-temple

रायपुर । जैन धर्म के सातवें तीर्थंकर भगवान सुपाश्र्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 3 मार्च को आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड में समाज के धर्मप्रेमी बंधुओ द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर के जिनालयों में श्रद्धा की झलक थी। जिनालय परिसर भगवान सुपाश्र्वनाथ के जयकारों से गुंजायमान हुए। इस दौरान धर्मावलम्बियों ने पूजा-अर्चना के कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र भाग लिया।
दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर के उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू एवं मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन ने बताया की महोत्सव का शुभारम्भ जिनालयों में प्रात: 8.30 बजे जिनेन्द्र देव के किए गए रजत कलशों से अभिषेक के साथ हुआ। विश्व की सुख-समृद्धि व कामना के साथ मंत्रोच्चारों के बीच शांतिधारा कर जिनेन्द्र देव के चरणों में प्रभावित की गई। भक्ति और आस्था के रंग में डूबे शहर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में श्रावक-श्राविकाओं ने देव-शास्त्र-गुरू की पूजन के साथ अपनी निर्मल भक्ति समर्पित करते हुए मंदिर के मूल नायक भगवान आदिनाथ भगवान की अष्टद्रव्यों से पूजन कर पंच कल्याणक के चार अघ्र्य चढ़ाने के बाद निर्वाण कांड का सामूहिक उच्चारण करते हुए हाथों में अघ्र्य, दीपक, श्रीफल लेकर भाव-भीनी भक्ति समर्पित करते हुए मोक्ष के प्रतीक स्वरूप मोदक (निर्वाण लड्डू) प्रभु चरणों में अर्पण कर श्रावकों के मन मुदित हो उठे और जिनालय परिसर भगवान सुपाश्र्वनाथ के जयकारों से गूंज उठा। धर्मावलम्बियों ने जन्म-मरण के चक्र से निकलकर मोक्ष को प्राप्त करने की भावना प्रकट की। पूजन के उपरांत जिनेन्द्र देव की मंगल आरती उतारी और भगवान सुपाश्र्वनाथ का गुणगान कर पुण्य का संचय किया। कार्यक्रम के दौरान श्रेयश जैन बालू उपाध्यक्ष प्रवीण जैन महेंद्र जैन पलक जैन समित जैन कुमुद जैन सहित समाज के महिला-पुरूष मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker