छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
CG NEWS : बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार: पांच दिनों में तीन गाड़ी की थी पार
Bike-thief-killed-by-police
रायपुर। राजधानी रायपुर की पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। ये चोर इतना शातिर था कि इसने बीते 5 दिनों में तीन गाड़ी पार कर दी थी। जिसके बाद अभनपुर पुलिस लगातार चोर की तलाश कर रही थी।
ये पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर अभनपुर पुलिस गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह की लगातार खोजबीन में जुटी थी। जिसके बाद अभनपुर थाना प्रभारी आईपीएस विमल पाठक और टीम ने जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की। ये व्यक्ति बुद्धिमान कोसरिया था। उसने पुलिस को गोलमटोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि बीते 5 दिनों में उसने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 3 गाड़ियों की चोरी की है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 35 हजार कीमत की तीनों गाड़ियों को बरामद कर लिया है।