CG NRES : अल्पसंख्यकों की शिकायतों पर होगी उचित कार्रवाई -राज्यपाल हरिचंदन
रायपुर । छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय पर बढ़ते उत्पीडऩ से अवगत करा कारवाईं की मांग की है। बुधवार को मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलकात की और चर्चा के दौरान उन्हें रमज़ान में इफ्तार की दावत दी और उन्होंने राज्य में होने वाली घटनाओ के बारे में अवगत कराया। राज्यपाल ने सारी घटनाओ को संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही कराने का वादा किया।
मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल को बताया कि छत्तीसगढ़ एक शांत प्रदेश है, यहां पर विभिन्न धर्म, जाति एवं भिन्न भिन्न प्रांतो से आये हुए लोग बरसो से आपस में सौहाद्र्र पूर्ण वातावरण में रहते आये है। छत्तीसगढ़ में मुस्लिम आबादी लगभग 3 प्रतिशत है जो मुख्यत: बड़े शहरो कस्बों और गांव में निवासरत है।
उन्होंने बताया कि रायपुर के कऱीब तिल्दा औद्योगिक नगरी में थाने के सामने पिछले 23 जनवरी 2024 को पुलिस की उपस्थिति में, मदरसे में पढ़ाने वाले धर्म गुरू मौलाना अजगर अली के साथ कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट किया गया और तिलदा पुलिस द्वारा उल्टा मौलाना को ही जेल भेज दिया गया।
राज्यपाल ने कहा कि ग्राम भोथीडडीह, जिला धमतरी जो कि राजधानी से लगभग 70 किलोमीटर है वहां स्थित मदरसा में धमतरी, कुरूद एवं अन्य स्थानों से एक संगठन के लोग एकत्र सुनियोजित ढंग से मदरसा एवं बगल मकान में तोडफोड की गई है, मगरलोड पुलिस द्वारा मात्र प्रथम सूचना दर्ज कर कोई कारवायी नहीं की गयी आरोपीयो को संरक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि तीसरी घटना कवर्धा में मुस्लिम कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल जिसे नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा ही बनवाया गया था जिसकी निर्माण एजेंसी नगर पालिका परिषद कवर्धा ही थी न मालूम किन कारणों से अतिक्रमण मानकर बाउंड्री तोड़ दी गयी यहाँ यह उल्लेखनीय उक्त निर्माण कार्य जिस cmoद्वारा स्वीकृत किया गया था, वही cmo एन. के. वर्मा वर्तामान में भी cmo के रूप में पदस्थ है तथा उसके बाद भी उनके द्वारा अवैध निर्माण बतलाकर तोड़ दिया गया।
इसी प्रकार कवर्धा में 23 दिसंबर 2023 को साधुराम यादव नामक व्यक्ति की हत्या हुई इस मामले में मोबाईल टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस अधीक्षक कवर्धा द्वारा 5 युवक को गिरफ्तार करना बताया गया और पत्रकारों द्वारा motive के बाबत पूछने पर गोल मोल बात की गई और देर रात में ही संदेहास्पद परिस्थिति में ऐसे गंभीर मामले में रात में ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर रिमाण्ड लेकर देर रात को ही जेल दाखिल कराया गया, जबकि पुलिस को बारीकी से इन्वेस्टीगेशन करना था।
सर्वसमाज कवर्धा द्वारा 2 फरवरी को मीटिंग कर सीबीआई जाँच की माँग की गयी। फिर इस मामले को लेकर दिनांक 14 फरवरी को कवर्धा बंद किया गया था विभिन्न हिन्दु संगठनो ने किया।
हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपीगण के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक कवर्धा द्वारा व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने के लिए और दबाव में आकर 18 फरवरी को ्रक्क्र को लगाया गया है।
समाज के प्रतिनिधियों ने निवेदन किया कि इस संदेहास्पद मामले की उच्च स्तरीय जाँच हो एवंअल्पसंख्यक समाज के द्वारा दर्ज कराये मामलों में police वैधानिक कारवाईं करे ताकि क़ानून को हाथ में लेने वाले तत्वों को सबक़ मिल सके और पीडि़त लोगो को न्याय मिले जिससे भय का वातावरण ख़त्म हो।
राज्यपाल ने सारी घटनाओ को संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही कराने का वादा किया।
समाज के डेलिगेशन में, सैय्यद अकील, नौमान अकरम हामिद, शाहिद अली, सै. सादिक अली और अन्य साथी मौजूद थे।