बसना: महिला एवं बाल विकास को नई दिशा देने सभापति प्रकाश सिन्हा ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

बसना। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बसना के लिए संसाधन केंद्र (भवन) निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए परियोजना अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत बसना के सभापति प्रकाश सिन्हा को औपचारिक रूप से पत्र प्रेषित किया गया है।
वर्तमान में भवन की अनुपलब्धता के कारण संचालन में असुविधा उत्पन्न हो रही है। इस संदर्भ में प्राप्त मांग पत्र को प्रकाश सिन्हा द्वारा गंभीरता से लेते हुए बसना विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल को प्रस्ताव सौंपा गया है एवं भवन निर्माण की स्वीकृति हेतु अनुरोध किया गया है।
उक्त मांग पत्र में विकासखंड बसना के अंतर्गत 341 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिनके संचालन, प्रशिक्षण एवं योजना क्रियान्वयन के लिए एक स्थायी संसाधन केंद्र की अत्यंत आवश्यकता है। वर्तमान में विभागीय कार्य अस्थायी संसाधनों के भरोसे चल रहे हैं, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है।
प्रकाश सिन्हा ने बताया कि संसाधन केंद्र के निर्माण से महिला एवं बाल विकास से संबंधित गतिविधियों का संचालन प्रभावी रूप से हो सकेगा और इससे न केवल विभागीय कार्यों की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि महिला-शिशु कल्याण की योजनाएं भी ग्रामीण अंचलों तक बेहतर ढंग से पहुँच सकेंगी।