रायपुर। राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से ही बदल छाए हुए हैं। रायपुर के आस-पास के इलाकों में बीती रात जमकर बारिश हुई। अचानक हुई बारिश के चलते तापमान में थोड़ी कमी आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं अगर बारिश होती है तो तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, भाटापारा-बलौदाबाजार, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर समेत अन्य कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, प्रदेश की जनता इस समय गर्मी का प्रकोप झेल रही है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से रहत मिलेगी। वहीं बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है।