खेल समाचार
Trending

विमेंस वर्ल्ड कप शेड्यूल में बदलाव

नई दिल्ली। ICC ने भारत में होने वाले विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तय मुकाबलों को अब नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है।

इनमें भारत-श्रीलंका का ओपनिंग मैच और दूसरा सेमीफाइनल भी शामिल है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रोक
कर्नाटक सरकार ने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को मैच कराने की मंजूरी नहीं दी। दरअसल, RCB की विक्ट्री सेरेमनी के दौरान हुई भगदड़ के बाद जांच आयोग, जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए अनुपयुक्त माना था।

भविष्य की मेजबानी पर सवाल
इससे पहले 11 अगस्त से शुरू होने वाली घरेलू टी-20 लीग महाराजा ट्रॉफी को भी बेंगलुरु से शिफ्ट कर मैसूर ले जाया गया था। ऐसे हालात में विमेंस वर्ल्ड कप के मुकाबलों और 2026 में आईपीएल मैचों की मेजबानी को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

Back to top button