अपराधब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CG CRIME: क्रिप्टो निवेश में भारी मुनाफे का झांसा देकर लाखों की ठगी, 1 गिरफ्तार…

रायपुर । क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर मोटा मुनाफा का झांसा देकर रायपुर के एक युवक के साथ लाखों की ठगी हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कुछ आरोपी फरा हैं। मामला मुजगहन थाना का है।

एक युवक को ठगी करने वालों ने 10 परसेंट का लाभ देने की बात कही और 30 लाख का चूना लगा दिया है। इन ठगों के चंगुल में फंसकर युवक ने अब तक कई किस्तों में रुपए बैंक में ट्रांसफर किए हैं। रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में इस मामले को दर्ज करवाया गया है।

युवक ने पुलिस को बताया कि, वो किसी अमित कुमार नाम के व्यक्ति से मिला था। जिसके बाद अमित ने वेद और राजेंद्र नाम के लड़के के साथ बिजनेस करने की बात कही थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि, गुजरात में इनकी ई कॉमर्स की एक कंपनी है। जिसे हम तीनों मिलकर चालते हैं।

युवक ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि, कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए एक बार 5 लाख रुपए और दूसरी बार ढाई लाख और तीसरी बार 50 हजार की किस्त ली गई है। इसके अलावा 8 से 9 लाख रुपए कैश में भी लिए गए हैं।

पीड़ित युवक सुशांत ने जब अमित थापा से अपने पैसे वापस देने को कहा तो पता चला कि, कंपनी बंद हो गई है। अब उसे बाकी किसी कंपनी के जरिए चलाया जाने की बात कही गई। इसके बाद पीड़ित युवक सुशांत को ठगी का अहसास हुआ और वो पुलिस के पास केस दर्ज करवाने आया।

पुलिस ने 1 को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन बाकी आरोपियों की तलाश अब भी जारी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker