खेलब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CSK vs MI: आखिरी ओवर में चेन्नई को मिली रोमांचक जीत, मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच CSK के होमग्रउंड चेपॉक में खेला गया। एक मैच का बैन लगने की वजह से हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेले थे और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में सीजन के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वहीं अंत में दीपक चाहर 15 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। चेन्नई की तरफ से नूर अहमद ने 4 विकेट लिए। वहीं खलील अहमद ने 3 विकेट अपने नाम किया। सीएसके ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। चेन्नई की तरफ से रचिन रवींद्र 45 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। वो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker