रायपुर। प्रदेश में इन दिनों मौसम मेहरबान है। छग के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ के हालात बन गए हैं।
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, 24 जुलाई तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा और कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में बन नए सिस्टम के कारण राज्य में बारिश हो रही है। इसका सिस्टम का असर 24 जुलाई तक रहने की संभावना है।
राजधानी रायपुर में भी अच्छी बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। विभाग के अनुसार, बुधवार को भी राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है।