छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

दिल्ली से लौटे सीएम साय, कैबिनेट विस्तार पर कहा: समय आने पर हो जाएगा

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को दिल्ली दौरे से रायपुर लौट आए, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनके दौरे के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज़ हो गई थीं, लेकिन लौटते ही सीएम साय ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि कैबिनेट विस्तार “समय आने पर” किया जाएगा।

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सीएम साय ने बताया कि दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ की विकास योजनाओं, विशेषकर बोधघाट परियोजना और रिवर इंटरलिंकिंग योजना को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बोधघाट परियोजना से 125 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा और ये दोनों योजनाएं सिंचाई के बड़े क्षेत्र को कवर करेंगी।

 

सीएम साय ने यह भी बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों, विशेषकर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षा बलों की नक्सल मोर्चे पर सफलता के लिए बधाई दी है।

 

हालांकि कैबिनेट विस्तार को लेकर उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन यह जरूर स्पष्ट किया कि वर्तमान में दो पद खाली हैं, और समय आने पर विस्तार किया जाएगा।

 

गौरतलब है कि बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उनके मंत्री पद और विधायक पद से इस्तीफे के चलते साय कैबिनेट में दो मंत्रालय खाली हैं। अग्रवाल के पास शिक्षा विभाग था, जिसे फिलहाल सीएम साय खुद संभाल रहे हैं।

 

अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि साय कैबिनेट का विस्तार कब होगा और किन नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।

Mahipal Sahu

पत्रकारिता में 10 साल का अनुभव। महिपाल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढाई की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker