रायपुर दक्षिण विधानसभा में आचार संहिता प्रभावी: चुनाव की अधिसूचना 18 को
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभाव में आ गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने जानकारी दी कि 18 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। यह विधानसभा सीट अनारक्षित है, और चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा और अन्य तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
चुनाव कार्यक्रम निम्नानुसार होगा:
अधिसूचना का प्रकाशन: 18 अक्टूबर 2024
नामांकन की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2024
नामांकन पत्रों की संवीक्षा: 28 अक्टूबर 2024
नाम वापसी की तिथि: 30 अक्टूबर 2024
मतदान की तिथि: 13 नवंबर 2024
मतगणना की तिथि: 23 नवंबर 2024
चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाबलों की 5 कंपनियां तैनात की गई हैं। निर्वाचन आयोग ने पहचान पत्रों के रूप में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड सहित कई दस्तावेज मान्य किए हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्र. 51 रायपुर नगर दक्षिण में कुल 2,70,936 मतदाता हैं, जिनमें 1,33,713 पुरुष, 1,37,171 महिलाएं और 52 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। 85 वर्ष से अधिक उम्र के 1,711 मतदाता और 100 वर्ष से अधिक उम्र के 56 मतदाता भी सूचीबद्ध हैं। इस बार निर्वाचन में 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नियमों का पालन और चुनावी खर्च की निगरानी की जाएगी। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है, जिसमें सार्वजनिक और निजी संपत्ति पर बिना अनुमति के लगाए गए पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाया जाएगा।