छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, शीघ्र समाधान का दिया भरोसा

नारायणपुर । कलेक्टर बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जनदर्शन में सोमारी पल्लो ग्राम कोहकामेटा द्वारा घर बाड़ी के भूमि में अवैध कब्जा हटाने, समस्त ग्रामवासी दुग्गाबेंगाल द्वारा नल खनन हेतु आवेदन, समस्त ग्रामवासी कोदाहुर ग्राम पंचायत कोंगेरा द्वारा राजस्व पट्टा के संबंध में, समस्त वार्डवासी मुरियापारा वार्ड क्रमांक द्वारा आरक्षण में संसोधन करने, दशाय सरपंच एवं अन्य ग्रामवासी ग्राम पंचायत सुलेंगा (धौड़ाई) द्वारा जल जीवन मिशन का विस्तार करने एवं प्राथमिक शाला छोटेकुम्हारी एवं प्राथमिक शाला नयापारा (सुलेंगा) में आहता निर्माण हेतु, शुशीला गोटा ग्राम ओरछा द्वारा डी.एम.एफ. फण्ड या सीएसआर मद से राशि प्रदाय करन के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम बेलगांव द्वारा एन.एच. सड़क निर्माण के संबंध में, प्रेमशंकर देवागंन जय अंबे प्रेट्रोल पंप के सामने नारायणपुर द्वारा 28 अक्टुबर के जनदर्शन में दिये गये आवेदन पर अब तक कोई कार्यवाही न करने के संबंध में, समस्त स्वास्थ्य साथी ब्लाक ओरछा द्वारा स्वास्थ्य सार्थियों का वेतमान माह नवम्बर का नहीं मिलने के संबंध में, समस्त डी.एम.एफ. कर्मचारी संघ नारायणपुर द्वारा डी.एम.एफ. मद से नियुक्त स्वास्थ्य कर्मचारियों का वेतन दो महीने से विलंब एवं वेतन संबंध में, संजय कुमार ग्राम गढ़बेंगाल द्वारा गढ़बेंगाल के निजि भू-स्वामी व्यक्तियों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर सड़क नाली निर्माण कार्य में बाधा करने जनहित शिकायत पर त्वरित कार्यवाही, मंगली उसेण्डी ग्राम ओरछा द्वारा वेतन एवं डीएफ राशि दिलाने एवं लंबित वेतन भूगतान के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम बोगान द्वारा धान खरीदी केन्द्र के संबंध में, रोशनलाल भण्डारी ग्राम कुंदला द्वारा तालाब निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदाय करने एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम शांतिनगर द्वारा निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदाय करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर बिपिन मांझी ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker