कांग्रेस अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी पेमन स्वर्णबेर व 15 अधिकृत पार्षद प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
नगरी ,दीपेश निषाद । कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पेमन स्वर्णबेर और समस्त 15 पार्षद पद के प्रत्याशियों ने नामांकन प्रक्रिया पूरी की।
इस मौके पर गाजे-बाजे के साथ निकाली गई विशाल जनरैली ने पूरे क्षेत्र का ध्यान अपनी ओर खींचा। जनरैली में सैकड़ो लोगों की उत्साही उपस्थिति ने समस्त प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दिया ।इस आयोजन में कई प्रमुख नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
उपस्थित जनसमूह में विधायक अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक अशोक सोम, जिला उपाध्यक्ष भानेन्द्र ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष भूषण साहू, कैलाश प्रजापति, अखिलेश दुबे, कमलेश प्रजापति और भरत निर्मलकर जैसे वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए।
इनके अलावा, साहू समाज के अध्यक्ष ईश्वर साहू, सचिव संतोष साहू और समाज के पांघर प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
कांग्रेस के प्रत्याशियों ने लोगों के उत्साह और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी मांगों को पूरा करने और विकास की दिशा में ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।
नगर के 15 वार्डों केलिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वार्ड नंबर 1से बबीता कोसरिया, वार्ड नंबर 2 से बलराम कुंजाम, वार्ड नंबर 3 मिक्की गुप्ता, वार्ड नंबर 4 नरेश कुमार पटेल, वार्ड नंबर 5 नीलू छेदैंया,
वार्ड नंबर 6 से जसवंत सिंह खनूजा,
वार्ड नंबर 7 से निशा यादव,
वार्ड नंबर 8 से टुकेश्वरी साहू, वार्ड नंबर 9 अमृता लाहौरिया, 10 वार्ड नंबर से संगीता बाई साहू, वार्ड नंबर 11से भैरव चंद देवांगन, 12 से शैल्या बाई नेताम ,
वार्ड नंबर 13 से वीरेंद्र कुमार साहू
14 से अरुण सोम,15 से होरीलाल पटेल ने अपने-अपने नामांकन भरे