झीरम नाले में कार बहने से दंपत्ति और दो बच्चियां लापता, बस्तर में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत

जगदलपुर। बस्तर संभाग में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार को झीरम नाले में बड़ा हादसा हुआ, जब एक कार नाले को पार करते समय तेज बहाव में बह गई।
गाड़ी में पांच लोग सवार थे। ड्राइवर किसी तरह बच निकला, लेकिन कार में बैठे दंपत्ति और उनकी दो बच्चियां लापता हो गईं। हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत और गहरी चिंता का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, नाले को पार करते समय गाड़ी पानी में समा गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बाहर निकलकर पेड़ पर चढ़कर जान बचाई।
ग्रामीणों की मदद से उसे सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन परिवार के बाकी चार सदस्य तेज धारा में बह गए। SDRF को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है, मगर लगातार बारिश और उफान के कारण राहत कार्य बाधित हो रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बारिश के मौसम में नदी-नालों पर न तो चेतावनी बोर्ड लगाए और न ही बैरिकेडिंग की व्यवस्था की।
उनका कहना है कि समय रहते सावधानी बरती जाती तो हादसा टल सकता था। वहीं, जगदलपुर-सुकमा नेशनल हाईवे पर भी करीब दो फीट पानी भर जाने से यातायात ठप है और सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश दर्ज की गई है। बिलासपुर जिले में एक अन्य दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार बच्चे बाढ़ के पानी में बह गए। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
लगातार बारिश से राहत और बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। SDRF और जिला प्रशासन की टीमें कई जगह फंसे लोगों को बचाने और लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं। झीरम नाले की घटना ने प्रशासनिक लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि ग्रामीण प्रभावित परिवार को मदद और ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।