पुरी । चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 24 अक्टूबर की रात ओडिशा के तट से टकराने वाला है। तूफान के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश और 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इस आपदा को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने तैयारी कर ली है, जिसमें ट्रेनों और फ्लाइट्स को रद्द करने का बड़ा कदम भी शामिल है।
रेलवे ने रद्द की 552 ट्रेनें
तूफान के खतरे को देखते हुए रेलवे ने 552 ट्रेनें रद्द की हैं, जिनमें प्रमुख ट्रेनों की सूची में हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, और भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी शामिल हैं। साउथ ईस्ट रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, ईस्टर्न रेलवे और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपने-अपने इलाकों में ट्रेन सेवाएं रद्द की हैं।
साउथ ईस्ट रेलवे ने 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की हैं।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198 ट्रेनें रद्द की हैं।
ईस्टर्न रेलवे ने 190 ट्रेनें रद्द की हैं।
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द की हैं।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों में हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस, और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।
300 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द
तूफान के कारण 300 से ज्यादा फ्लाइट्स को भी रद्द किया गया है। विशेष रूप से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए सभी उड़ानों को 16 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया है।
बिहार-झारखंड की ट्रेनें भी प्रभावित
तूफान का असर बिहार और झारखंड में भी दिख रहा है, जहां की 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिनमें:
03230 पटना-पुरी स्पेशल
पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल
धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल
पुरी-जयनगर एक्सप्रेस
भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी
पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस
जयनगर-पुरी एक्सप्रेस
अगर आप इन इलाकों में सफर की योजना बना रहे हैं, तो अपनी ट्रेन या फ्लाइट की स्थिति पहले से जांच लें।