
बसना । वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद और वार्ड 15 निवासी ने एक गंभीर घटना की सूचना पुलिस में दी है, जिसमें उनके छोटे भाई अफसर कादरी पर अज्ञात कारणों से जानलेवा हमला किया गया।
पार्षद ने बताया कि आज सुबह लगभग 4 बजे उन्हें उनके छोटे भाई का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि वह टेलीफोन ऑफिस के सामने घायल अवस्था में पड़ा है और उस पर बंसुला डीपा निवासी विरेन्द्र मिश्रा द्वारा अश्लील गाली-गलौच करते हुए अज्ञात वस्तु से हमला किया गया है।
मौके पर पहुंचने पर पार्षद ने देखा कि अफसर कादरी गंभीर रूप से घायल था, उसके मुंह में चोटें थीं, दो-तीन दांत टूट चुके थे, जबड़े और सिर के पीछे भी चोट के गहरे निशान थे।
पार्षद ने इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट लिखित रूप में प्रस्तुत कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।