Dehli Road Accident : देर रात 2 इंस्पेक्टरों की सड़क हादसे में मौत, कार के उड़े परखच्चे
नई दिल्ली। आधी रात दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टरों की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली बॉर्डर के पास हुआ है। मृतकों की पहचान नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक स्पेशल स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर थाने में तैनात एटीओ इंस्पेक्टर रणवीर के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर देर रात हुआ। पिआऊ मनियारी में एक कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, हादसे में वाहन सवार दिल्ली के दो पुलिस इंस्पेक्टरों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर कुंडली थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। सोनीपत कुंडली थाना पुलिस हादसे की जांच में जुटीहै।
#WATCH | Two Delhi Police inspectors died after their car rammed into a canter (truck) at around 11:30 pm last night near Kundali Border in Haryana’s Sonipat district. pic.twitter.com/bH8BmkxXCU
— ANI (@ANI) January 9, 2024
Fantastic perspective! The points you made are thought-provoking. For additional insights, check out this link: FIND OUT MORE. What do others think about this?