डिप्टी सीएम साव ने कलेक्टोरेट गार्डन व दांडी मार्च प्रतिमा का किया लोकार्पण
रायपुर । उप मुख्यमंत्री और बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने 2 अक्टूबर को बिलासपुर कलेक्टोरेट में गार्डन का लोकार्पण किया।
सुन्दर फव्वारों से सुसज्जित यह खूबसूरत गार्डन मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करता है। अपने विभिन्न कार्यों से दूर-दराज से कलेक्टोरेट आने वाले लोगों के लिए गार्डन में विश्राम की भी व्यवस्था है। साव ने यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में आयोजित दाण्डी यात्रा की आदमकद प्रतिमाओं का भी अनावरण किया।
उप मुख्यमंत्री ने कलेक्टोरेट के सामने पुराने टाउन-हॉल के जीर्णोद्धार कार्य का भी लोकार्पण किया। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत इसका जीर्णोद्धार किया गया है। भवन के एक हिस्से में जिला पुरातत्व भवन बनाया गया है जहां पुरातात्विक महत्व की सैकड़ों मूर्तियां एवं ऐतिहासिक सामग्रियां सुरक्षित रखी गई हैं। साव ने भवन में रखी मूर्तियों का उत्सुकता से अवलोकन भी किया।
विधायक धरम लाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, कलेक्टर अवनीश शरण, नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार और जिला पंचायत के सीईओ आर.पी. चौहान सहित कई जनप्रतिनिधि और नागरिक भी इस दौरान मौजूद थे।