छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

डिप्टी सीएम शर्मा ने नगर के गणेश पंडालो में जाकर लिया आशीर्वाद

कवर्धा । विधायक व उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने दो दिवसीय प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रमो में भाग लिया। इस दौरान विजय शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मोटर सायकल से शहर के अनेक पंडालों में विराजित गणेश जी का पूजन कर क्षेत्र वासियों के सुख शांति की कामना की।

विजय शर्मा रात्रि 8 बजे से देर रात तक नगर के गणेश पंडालों में घूमते रहे । प्रमुख रुप भारत माता चौक,राजमहल चौक,पंचमुखी बूढ़ा महादेव ,गंगई मंदिर ,कचहरी पारा,यूनियन चौक,करपात्री चौक,कबीर पारा,ठाकुर पारा व दर्री पारा में विराजमान गणेश पंडालों में दर्शन किये ।

 

उन्होंने कहा विध्नहर्ता गणेश जी सबका मंगल करें ऐसी कामना है। साथ ही उन्होंने गणेश पंडाल के कार्यकर्ताओं से आग्रह भी किया संस्कृति के अनुरूप पूजन अर्चन व विसर्जन करें। वाद्ययंत्रों में भक्ति संगीत व परम्परागत वाद्ययन्त्रों का प्रयोग करने प्रोत्साहित किया ।

 

इस दौरान शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्रीकान्त उपाध्याय, राजा टाटिया ,रिंकेश वैष्णव,पवन देवांगन, उमंग पांडे,दुर्गेश देवांगन,निर्मल द्विवेदी,हेमचन्द चंद्रवंशी, सुनील दोषी, मंजीत बैरागी,राजेन्द्र सांखला,जितेंद्र पांडेय,यश भट्ट,हर्ष खुराना सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker