नई दिल्ली। धनुष की डायरेक्टेड फिल्म ‘रयान’ का ट्रेलर मंगलवार 16 जुलाई को रिलीज किया गया। फिल्म में उनके अलावा संदीप किशन, कालिदास जयराम, एसजे सूर्या, वरलक्ष्मी सरथकुमार और अपर्णा बालमुरली मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही प्रकाश राज और दुशारा विजयन भी हैं। पहले ये मूवी जून में रिलीज होनी थी लेकिन अब ये 26 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देगी।
ट्रेलर की शुरुआत धनुष के शरीर पर लगे खून को धोते हुए एक शॉट से होती है। फिर कालिदास और संदीप के किरदारों को गुस्से में दिखाया जाता है।
क्राइम-थ्रिलर जॉनर की इस मूवी में धनुष के किरदार को कई लोगों पर हमला करते हुए भी दिखाया गया है। ऐसा लगता है कि बदला लेने की प्यास में कालिदास और संदीप भी उसके साथ हैं।
हालांकि, आखिरी सीन में वह पूरी तरह से अलग दिखाई देता है, जब वह एक पुलिसकर्मी से बात करते हैं तो वह काफी शांत नजर आते हैं।