नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आईपीएल इतिहास के कई पुराने रिकॉर्ड टूटते हुए देखने को मिले। वहीं इस सीजन का भी सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड सिर्फ 2 घंटे के अंदर ही टूट गया। हैदराबाद की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 287 रनों का विशाल स्कोर बना दिया, वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम भी 20 ओवरों में 262 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही, जिसमें दिनेश कार्तिक के बल्ले से सिर्फ 35 गेंदों में 83 रनों की विस्फोटक पारी देखने को मिली इस दौरान उन्होंने 7 छक्के लगाए जिसमें एक अब इस सीजन का सबसे लंबा छक्का हो गया।
कार्तिक के बल्ले से निकला गगनचुंबी छक्का
दिनेश कार्तिक ने आरसीबी टीम की पारी के दौरान 16वें ओवर में टी. नटराजन के खिलाफ पैड्स की लाइन में फेंकी गई गेंद को फ्लिक किया और गेंद डीप फाइन लेग बाउंड्री के बाहर सीधे स्टेडियम की छत से टकरा गई, जिसमें उन्होंने 108 मीटर लंबा छक्का लगाया। ये आईपीएल 2024 का अब सबसे लंबा छक्का भी हो गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की पारी के दौरान हेनरिक क्लासन के बल्ले से भी 106 मीटर लंबा छक्का देखने को मिला था जो आईपीएल 2024 का संयुक्त रूप से सबसे लंबा सिक्स हो गया था लेकिन कार्तिक ने अपने एक शॉट से इसे तोड़ दिया और अब इस सीजन सबसे लंबा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कार्तिक ने इस मैच में सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था, लेकिन वह अपनी पारी से टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके।