वॉशिंगटन। जानलेवा हमले में बाल-बाल बचने के दो दिन बाद डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आधिकारिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। इसके ठीक बाद अपने डिप्टी यानी उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में ट्रंप ने ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस का चुनाव कर लिया।
बता दें, ट्रंप पर रविवार को पेन्सिलवेनिया की रैली के दौरान हमला किया गया था। शूटर ने उस समय ट्रंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी, जब वे मंच से भाषण दे रहे थे। गोली ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई थी। हालांकि, उनके एक समर्थक की मौत हो गई थी।