छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

खबर का असर : नगरी सिविल अस्पताल महतारी एक्सप्रेस 102 का चालक सस्पेंड

दीपेश निषाद, सिहावा नगरी। ज्ञात हो की 21 जून 2024 दिन शुक्रवार को समय तकरीबन 3:51 में सिविल अस्पताल नगरी परिसर में 102 चालक महतारी एक्सप्रेस वाहन क्रमांक CG07CP0514 गर्भवती महिला जो कि धमतरी रिफर थी से बदसलूकी से बात करते नजर आया।

उक्त स्थान पर उपस्थित एक युवक ने जब उसकी इस व्यवहार पर हस्तक्षेप किया तब संबंधित व्यक्ति उग्र हो गया व उपस्थित जनों के बीच में ही गाली गलौज करने लगा।

बता दे की उपस्थिति हस्तक्षेप करने वाला युवक मीडिया कर्मी बताया जाता है,संबंधित को अपशब्द व आपत्तिजनक गाली गलौज कर विभाग व परिसर की मर्यादा को भंग किया गया, संबंधित की इस प्रकार की और शिकायतें भी आ चुकी है ऐसा बताया गया जिसे संज्ञान में लेते हुए।

खबरीNEWS में प्रकाशित किया था। जिसकी प्रतिक्रिया में जानकारी प्राप्त होते ही ठाकुर बीएमओ ने पत्राचार कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे एवं आज दिनांक 27.06.24 दिन गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुष्टि की गई है कि संबंधित को सस्पेंड कर दिया गया है ।

वह समस्त चालकों को हिदायत दी गई है कि नशे में या किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार किसी मरीज़ करते नजर आते हैं तो इसी प्रकार की विधिवत कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकार के लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker