छत्तीसगढ़
केन्द्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश :किरण सिंह
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख पार्टी अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर रही है. एक ओर कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने जा रही है तो वहीं भाजपा ने आज रायपुर में 6 घंटे तक मैराथन बैठक की।प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, आज बैठक हुई. बैठक में प्रदेश के 11 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए कार्य योजना, रणनीति बनाई गई है. नेताओं को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अभियान चलाने जा रही है. अभियान के माध्यम से केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।
Wonderful analysis! Your insights are very enlightening. For those interested in further details, here’s a link: DISCOVER MORE. Keen to hear your views!