
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली 1 जुलाई से मंहगी हो गई है। विद्युत वियामक आयोग ने मीडिया को शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। बढ़ोतरी घेरेलू, गैर-घरेलू, कृषि तीनों वर्गों के उपभोक्ताओं के लिए हुई है। उपभोक्ताओं को अगस्त का बिल बढ़ा हुआ मिलेगा।
घरेलू उपभेक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी
घरेलू उपभोक्ताओं के विद्युत दरों में 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। गौशाला, शासन द्वारा अधिसूचित बस्तर एवं दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्रधिकरण तथा सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण क्षेत्रों में आने वाले स्टे-होम्स में प्रयुक्त होने वाली विद्युत पर घरेलू विद्युत दर लागू करने हेतु घरेलू उपभोक्ता श्रेणी (LV-1) में सम्मिलित किया गया है।
घरेलू उपभोक्ता श्रेणी के अन्तर्गत लिए गए अस्थाई कनेक्शन पर नार्मल टैरिफ का 1.5 गुना टैरिफ के स्थान पर नार्मल टैरिफ का 1.25 गुना टैरिफ लागू किया गया है।
गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी
गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। आफसेट प्रिन्टर्स एवं प्रिंटिंग प्रेस उपभोक्ताओं को LV-2 से हटाकर LV-5 श्रेणी में सम्मिलित किया गया है।
गैर घरेलू उपभोक्ता श्रेणी के अन्तर्गत लिए गए अस्थाई कनेक्शन पर भी नार्मल टैरिफ का 1.5 गुना टैरिफ के स्थान पर नार्मल टैरिफ का 1.25 गुना टैरिफ लागू किया गया है।
आफसेट प्रिन्टर्स और प्रिंटिंग प्रेस उपभोक्ताओं को LV-2 से हटाकर LV-5 श्रेणी में शामिल किया गया है। गैर घरेलू उपभोक्ता श्रेणी के अन्तर्गत लिए गए अस्थाई कनेक्शन पर भी नार्मल टैरिफ का 1.5 गुना टैरिफ के स्थान पर नार्मल टैरिफ का 1.25 गुना टैरिफ लागू किया गया है।