महासमुंद के जंगलों में घूम रहे हैं हाथी, दर्जनों गांवों को किया अलर्ट
महासमुंद। गरियाबंद जिले की ओर से एक नया दंतैल हाथी छोटू महासमुंद जिले में प्रवेश कर चुका है। फलस्वरूप जिले के दो दर्जन गांवों को हाई अलर्ट किया गया है। वन विभाग द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से गांवों में सूचना दी गई है कि किसी भी हाल में जंगल नहीं जाएं।
मिली जानकारी के अनुसार छोटू वर्तमान में खड़सा के खेतों में विचरण कर रहा है। उक्त दंतैल कभी भी सूखा नदी पार कर सरकड़ा, सोरिद खुर्द की ओर बढ़ सकता है।
उक्त गांवों में प्रवेश की संभावना को ध्यान में रखते हुए खंड़सा, सरकड़ा, बोरिद, बलरामपुर, बाम्हनडीह, मंदबाय, धनसुली, जीवतरा, परसदा, लभरा, बकमा, कोना, खट्टी, केशवा, बिजराडीह, बोरियाझर, झालखम्हरिया, मुढ़ेना, उमरदा, अरंड, पतेरापाली, गौरखेड़ा, सोरिद को अलर्ट किया गया है।
मालूम हो कि माह भर पूर्व ही 3 हाथियों का दल तथा एक पृथक अकेला हाथी लंबे समय तक विचरण करता रहा।
जानकारी के मुताबिक एक 26 हाथियों का दल फिलहाल बारनवापारा के जंगल में है, जबकि 3 हाथी क्षेत्र में लगातार घूम रहे हैं। धान कटाई के दौरान इन हाथियों की फिर से क्षेत्र में विचरण की संभावना है।
27 अक्टूबर को एक दंतैल हाथी छोटू जीवतरा और धनसुली के खेत से होते हुए जीवतरा और बकमा रोड को पार कर कक्ष क्रमांक 79 के जंगल में प्रवेश किया है। आज वह कोना और केशवा की ओर बढ़ रहा है।