छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

बूटीपाली में हाथियों ने मचाया जमकर उत्पात

बसना। बीती रात बुंदेलाभांठा, बड़ेसाजापाली के बाद बूटीपाली के खेतों में लगी धान की फसल में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है।

देवनारायण पटेल, नेहरू साहू, दरस साहू, कुमेर सिंह, गौरी आदि किसानों के खेत में जमकर उत्पात मचाया।

कुमेर सिंह के खेत में लगे बोर को उखाडकर पाइप को नुकसान पहुंचाया। बोर के पास एक छोटे से मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

इसी दौरान खेत में फसल काट रहे हार्वेस्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हार्वेस्टर चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

मालूम हो कि बड़ेसाजापाली अंचल अब हाथियों का गढ़ बन गया है। कभी यहां हाथी रास्ते में डटे रहता है और इसी कारण से आने-जाने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

मुढ़ीघाटी के पास बने शेर मूर्ति को भी उत्पादी हाथियों ने क्षतिग्रस्त दिया है। यहां इस हाथी के अभी मुढ़ीघाटी से 200
मीटर की दूरी पर हाथी विचरण करने की सूचना मिल रही है।

बड़े सजापाली क्षेत्र में दहशत का माहौल है। शाम को अंधेरा होने के बाद पूरे अंचल में सन्नाटा छा जाता हैं। लोग घरों से निकल कर सडक्रों पर आने-जाने के लिए चिंतित हैं। रात्रि में एक गांव से दूसरे गांव आने-जाने लोग कतरा रहे हैं।

बहरहाल, दो दिनों से यहां हाथियों का विचरण जारी है। किसान सबसे ज्यादा अपनी फसलों को लेकर चिंतित हैं।

साथ ही शासन-प्रशासन व वन विभाग से हाथियों को खदेड़ने एवं क्षतिग्रस्त फसलों का त्वरित रूप से मुआवजा देने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker