
नई दिल्लीः कश्मीर के शोपियां इलाके में शुक्रवार तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। चोटीगाम इलाके में आतंकी जंगल में छिपे हुए हैं। जहां मौजूद सुरक्षाबल आतंकियों पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी इलाके में फायरिंग चल रही है। न्यूज एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में शुक्रवार तड़के जानकारी दी।
एएनआई के मुताबिक मौके पर कितने आतंकी छिपे हुए हैं इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। कश्मीर जोन पुलिस की मुताबिक, मौके पर पुलिस और सेना के जवान आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के चोटीगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह वहां इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू कर दिया। तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई। उन्होंने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से जनहानि की कोई सूचना नहीं है।