क्रिकेट मैच के दौरान इंजीनियर को आया हार्ट अटैक, पिच पर हुई दर्दनाक मौत
नईदिल्ली। नोएडा में क्रिकेट मैच खेल रहे एक युवक की रन लेते समय अचानक दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। घटना थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-135 की है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से एक शख्स मैच के बीच में रन लेने के लिए दौड़ता है और बाद में बीच पिच पर ही गिर जाता है। पिच पर अपने साथी खिलाड़ी को गिरा देखकर मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी उसे देखने के लिए दौड़ते हैं लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को कुछ लोग सेक्टर-135 पुस्ता में बने स्टेडियम के अंदर मैच खेल रहे थे। इस दौरान मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाला 36 वर्षीय विकास नेगी बैटिंग के लिए उतरा। खेलने के दौरान विकास एक रन लेने के लिए दौड़ा इसी दौरान अचानक वह पिच पर ही हांफता हुआ गिर पड़ा। विकास को गिरा देख दोस्त दौड़कर उसके पास आये। बेहोशी के हालात में विकास को नजदीकी अस्पताल में लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का वीडियो देखकर लोग अचानक हो रही इस तरह मौतों को लेकर चिंता भी जाहिर कर रहे हैं।
A 34-year old Vikas Negi from Noida died after suffering a heart attack during a #cricketmatch.
➡️ Vikas Negi used to work as an engineer in a company in Noida and resident of Uttarakhand. pic.twitter.com/WuKyr57JVY
— Amit Singh Paliwall (@siramitsingh) January 9, 2024
नोएडा पुलिस ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि घटना शनिवार की है। मृतक मूलरूप से उत्तराखंड का रहने वाला था और फिलहाल दिल्ली के रोहिणी में रह रहा था। क्रिकेट खेलने के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से विकास पिच पर गिर गया था। मृतक नोएडा की ही एक कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करता था। परिजनों को तत्काल सूचना दे दी गई थी, वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
विकास की आकस्मिक मौत से परिजन और साथी हैरान हैं। वे स्वस्थ थे, खुद को फिट रखने के लिए विकास अक्सर नोएडा और दिल्ली के क्रिकेट मैदान पर मैच खेलने के लिए आ जाते थे। बता दें कि बीते कुछ दिनों में देश में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे है जिसने हर किसी को चिंतित कर रखा है। आए दिन हार्ट अटैक के कारण युवाओं की मौत की खबरे आती रहती है।
Very informative and funny! For further reading, check out: DISCOVER HERE. What’s your take?