रायपुर । बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा बैटिंग एप मामले में मंगलवार को ACB/EOW ने बर्खास्त सिपाही अर्जुन सिंह यादव और अमित अग्रवाल को विशेष कोर्ट में पेश किया। बता दें, अर्जुन सिंह और अमित अग्रवाल को EOW ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया। अदालत ने दोनो पक्षों को सुनने के बाद केस में ईओडब्लू के पक्ष में फैसला लिया है।
विशेष अदालत ने बरखास्त आरक्षक अर्जुन यादव की दुबारा 9 दिन यानी 23 मई तक पुलिस रिमांड बढ़ाते हुए EOW को रिमांड पर सौंपा दिया है।
वहीं इस मामले में निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, सुनील दम्मानी, भीम सिंह यादव, राहुल वकटे और रितेश यादव समेत अमित अग्रवाल को भी विशेष कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने इन सभी 7 आरोपियों की 15 दिन की न्यायिक रिमांड बढ़ाते हुए जेल भेज दिया है।