अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर फैन्स को मिलेगा डबल सरप्राइज, ‘पुष्पा 2’ टीजर के साथ एक और बड़ा तोहफा
Mumbai:- अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल को अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगे. इससे पहले ही ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने फैन्स को एडवांस बर्थडे गिफ्ट के तौर पर उसी दिन टीजर रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही मेकर्स ने डायरेक्टर सुकुमार, अल्लू अर्जुन और म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद के म्यूजिक स्टूडियो से एक तस्वीर शेयर की है. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,मेकर्स का कहना है कि फिल्म के टीजर में एक जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर होगा. इसे सुनना एक थ्रिलिंग एक्सपीरियंस होगा. इसे देखने का अलग ही मजा होगा. 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही ये फिल्म ‘पुष्पा : द रूल’ अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ से टकराएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि थलपति विजय भी अपनी एक फिल्म इस दिन ही रिलीज करना चाह रहे हैं. पर इसकी अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
अब देखना होगा कि ‘पुष्पा 1’ की तरह ही ‘पुष्पा 2’ को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिलता है या नहीं. क्योंकि तीन साल पहले आई फिल्म ‘पुष्पा’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. फिल्म के गाने लोगों की जुबान पर चढ़ गए थे. फिल्म में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन के साथ फहद फासिल भी नजर आए थे. वो अब दूसरे पार्ट में भी उनके साथ नजर आने वाले हैं. अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास ‘पुष्पा 2’ के अलावा भी और कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वहीं रश्मिका मंदाना को पिछली बार ‘एनिमल’ में देखा गया था. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और वो फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. उनके पास भी आगे और फिल्में में हैं.