छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

वन विभाग की निष्क्रियता पर आक्रोषित किसान व ग्रामीण सिहावा नगरी

- दीपेश निषाद पत्रकार

धमतरी। गौरतलब है कि नगरी सिहावा के जंगलों में इन दिनों हाथीयों ने लगातार उत्पाद मचा रखा है। जिससे ग्रामीण व किसान काफ़ी प्रभावित व दहशत में हैं, बता दे की सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 20 एकड़ से ज्यादा की फसल को हाथियों ने अपने पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया है, और वही वन विभाग अपनी कुंभकरणीय नींद से उठने का नाम नहीं ले रही है जिससे क्षेत्र में विभाग के प्रति आक्रोश स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है। किसानों व ग्रामीणों ने बताया की वन विभाग का गजराज वाहन तकरीबन एक महीने से खराब पड़ा हुआ है,जब हमने इसकी पुष्टि की तो पता चला कि हाथियों का जो दल है वह सिहावा नगरी में आतंक मचा रखा है। और यह गज वाहन केरेगांव में खराब स्थिति में पड़ा हुआ है। ऐसे में यह कहना निश्चित रूप से गलत नहीं होगा कि विभाग अपनी उत्तरदायित्व का निर्वाहन करने में कौतूहल बरत रही हैं अब ऐसे में किसान किसका सहारा ले रात दिन एक कर फसल अब काटने की स्थिति में आई है पर वह हाथियों के उत्पाद के चलते बर्बाद हो रहा है। मौका मुआयना करने जब हम पहुंचे तो रात्रि में वन विभाग का केवल एक दो कर्मचारी तैनात रहते हैं उनसे कई गुना अधिक किसान व ग्रामीण रहते हैं किसानों का कहना है कि जो फसल नुकसान हो रहा है उसका मार सहने के लिए हम तैयार हैं पर विभाग के द्वारा इस पर क्या पहल की जा रही है, गजवाहन की ध्वनि का संप्रेषण सुन हाथी वहां से भाग जाया करते थे, जिससे काफी राहत मिलती थी पर गजवाहन के बीमार पड़ने से हम किसान व ग्रामीण अत्यधिक हताहत है ना विभाग को सूध है और ना ही शासन प्रशासन को आखिर किसान अपनी व्यथा किसको सुनाएं ?

उक्त संबंध में जिला वन मंडल अधिकारी का कहना है,कि मैं त्वरित उक्त विषय का संज्ञान हुए गजवाहन को जहां-जहां हाथियों की उपस्थिति होगी। वहां पूरे वन क्षेत्रपाल के माध्यम से भेजूंगा। और ग्रामीण व किसानों की समस्या को उन्होंने समझते हुए कहा कि विभागीय संपूर्ण सहयोग उनके द्वारा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker