इंदौर। राजस्थान सरकार किसानों के लिए एक बड़ी योजना लेकर आई है, जिसका नाम गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना है। नाम से ही समझ आता है कि यह पशु पालन को बढ़ावा देने वाली योजना है। इस योजना में किसानों को ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है, जिससे वह पशु खरीद सकें, शेड बना सकें और उनके लिए चारा खरीद सकें। इस योजना के बारे में इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देते हैं।
किसानों को सरकार दे रही है ब्याज मुक्त लोन
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में किसानों को 1 लाख रुपये दिए जाते हैं, जिस पर कोई ब्याज नहीं लगता है। आपको एक साल के अंदर रुपये जमा करने होते हैं। ऐसा ना करने पर ब्याज लगना शुरू हो जाता है। राजस्थान सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जिसके जरिए आवेदन कर सकते हैं। सभी किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योजना का लाभ उठाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत
इस योजना के लिए केवल राजस्थान के ही किसान आवेदन कर सकते हैं। उनका प्राथमिक दुग्ध सहकारी समिति का सदस्य होना अनिवार्य है।
गोपाल क्रेडिट कार्य योजना के लिए डॉक्यूमेंट्स
आधार कार्ड
पैन कार्ड
आवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
बैंक के खाते की जानकारी
पासपोर्ट साइज
मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो
योजना के लिए आवेदन इन दो तरीकों से करें
योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। आप स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो ई-मित्र केंद्रों या ग्राम सेवा सहकारी समितियों की मदद ले सकते हैं। ऑनलाइन आवदेन करते समय आपको सारी जानकारी देनी होगी।