पिथौरा : कार एक्सीडेंट के बाद मारपीट, सात नामजद आरोपियों पर FIR दर्ज

पिथौरा। इंदिरा गांधी वार्ड नं. 08 पिथौरा निवासी एक किसान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि दिनांक 16 जुलाई 2025 की शाम लगभग 7 बजे थाना चौक के पास प्रवेश द्वार के समीप उनकी कार को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक आ रही एक आर्टिका कार (CG 04 ME 3192) ने टक्कर मार दी।
कार चालक की पहचान हीरसेन निषाद के रूप में हुई है। आवेदक के अनुसार, टक्कर के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसे पीछा कर बल्लीडीह चौक के पास पकड़ा गया।
वहीं पर आरोपी हीरसेन निषाद के साथ वासुदेव भोई, नरेन्द्र सिन्हा, मीतू भोई, मुकेश पटेल, महेन्द्र सिंह राजपूत एवं अन्य लोगों ने एक राय होकर आवेदक व उसके साथियों के साथ गाली-गलौच व मारपीट की।
इस हमले में आवेदक के पीठ व कंधे में चोटें आईं और उनके साथी दशरथ ध्रुव, जितेन्द्र डडसेना, पंचराम निषाद व मंगल निषाद भी घायल हुए।
पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर अपराध क्रमांक दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।