
सांकरा। ग्राम कंचनपुर में दिनांक 23 जुलाई को आयोजित सामाजिक भंडारे के दौरान सब्जी वितरण को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीण कामदेव सिदार (59 वर्ष) को सब्जी कम देने की बात पर बोधराम चौहान, शुभराम चौहान और मुकेश चौहान ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी।
कामदेव सिदार के अनुसार, वह सबको बराबर मात्रा में सब्जी दे रहा था, लेकिन अधिक सब्जी मांगने पर मना करने से नाराज होकर तीनों आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। बोधराम ने डंडे से जबकि शुभराम और मुकेश ने हाथ-मुक्कों से हमला किया, जिससे उसके बाएं कान में चोट आई और खून बहने लगा।
घटना को गांव के मानसिंग सिदार और मोहन सिदार ने देखा और बीच-बचाव किया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जांच जारी है।