
कोमाखान । कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खैरटकला टिकरापारा में ज़मीन विवाद को लेकर एक किसान से मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित रमेसर पटेल ने आरोपी पीतल सिंह ठाकुर के खिलाफ चौकी टुहलू में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना 4 अगस्त 2025 की सुबह करीब 7:45 बजे की है जब रमेसर पटेल खेत जोतने के लिए अपने खेत की ओर जा रहे थे। तभी आरोपी पीतल सिंह ठाकुर ने रास्ते में उन्हें रोककर गाली-गलौच करते हुए डंडे से उनके घुटनों के नीचे वार कर दिया। हमले में रमेसर पटेल को सूजन और तेज़ दर्द की शिकायत हुई है।
पीड़ित के अनुसार, वह करीब 30-40 वर्षों से उक्त ज़मीन पर खेती कर रहे हैं। मारपीट की इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों में उनके बेटे चेतन कुमार पटेल सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।
चौकी टुहलू पुलिस ने रमेसर पटेल की शिकायत पर आरोपी पीतल सिंह ठाकुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 और 115(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि घटना की लिखित सूचना सुबह 9:30 बजे प्राप्त हुई और तत्परता से FIR दर्ज कर उचित कार्यवाही प्रारंभ की गई।