ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

आटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर में आटो पार्ट्स की एक दुकान में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

सूचना मिलने पर स्थल पर पहुंची सीएसईबी पुलिस व दमकल ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में प्लाट नंबर 185 में आकांक्षा इंटरप्राइजेज आटो पार्ट्स की दुकान है। दुकान संचालक सत्येंद्र केसरवानी ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे दुकान खोलकर पूजा पाठ किया।

इसके बाद दोपहर 12 बजे बच्चों को स्कूल से लाने के लिए दुकान बंद कर गए थे। इस बीच दुकान में आग लगने की जानकारी मिली।
सूचना मिलते ही जैसे ही दुकान पहुंचे, तो वहां धुंआ निकल रहा था और अंदर आग लगी हुई थी। शटर तोड़ कर अंदर देखा तो आधा सामान जल चुका था और अन्य सामान में आग लगी हुई थी।

उनका संभावना जताते हुए कहा कि शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है। इससे उन्हें लगभग सवा करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

दुकान पर रखे आटो पार्ट्स के सभी सामान जल चुके थे। घटना की सूचना मिलने पर सीएसईबी पुलिस व नगर सेना की दमकल स्थल पर पहुंची और आग में पानी छिड़काव शुरू किया गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक काफी सामान जल करर राख हो चुका था।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker