Fire:अमेरिका में घर में आग लगने से चार बच्चों की मौत
नईदिल्ली। अमेरिका में दिल दहलाने वाले हुए एक अग्निकांड में 4 बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के उत्तरी कनेक्टिकट में मंगलवार रात एक घर में आग लगने से यह हादसा हुआ। इस दौरान घर में चार बच्चों की झुलसने से मौत हो गई। वहीं इसकी 19 वर्षीय बहन अपनी जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल की खिड़की से नीचे कूद गई। दमकलकर्मियों को बचाव कार्य के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय अग्निशमन अधिकारी जॉन रोचे बताया कि आग लगने की सूचना रात लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर मिली और पांच मिनट बाद ही अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंच गये।
अग्निशमन और स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सोमर्स शहर में हुई इस घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र पांच से लेकर 12 वर्ष थी और वे सभी अपनी मां और तीन अन्य भाई-बहनों के साथ घर के एक हिस्से में रहते थे। शहर के ‘फस्र्ट सेलेक्टमैन टिम कीनी ने कहा कि घटना के समय बच्चों की मां घर पर नहीं थी और उनकी देखभाल कर रह रही 19 वर्षीय बेटी अपनी जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल की खिड़की से कूद गई। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राज्य और स्थानीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारी पेड्रो मुनिज ने कहा कि ऐसा प्रतीत नहीं होता कि आग किसी आपराधिक साजिश के तहत लगाई गई हो। रोचे ने बताया कि इस घटना में घर के कुछ पालतू जानवरों की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 19 वर्षीय बेटी और उसके दो भाई-बहन सुरक्षित बच गये हैं, उनमें से एक गंभीर चोट आई हैं, जबकि दो को मामूली चोट आई है। अधिकारियों ने बताया कि एक अग्निशमनकर्मी भी झुलस गया और इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घर के दूसरे हिस्से में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं।
Wonderful insights! The way you break down the complexities is commendable. For additional information on this topic, I recommend visiting: EXPLORE FURTHER. Keen to hear more opinions from the community!