छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

गृह मंत्री दक्षता पदक से सम्मानित होंगे छत्तीसगढ़ के 181 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी

रायपुर । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक की घोषणा कर दी है। गृह मंत्रायल ने देश के विभिन्‍न राज्‍यों की पुलिस के 348 अफसरों और कर्मच‍ारियों को पुरस्‍कार देने की घोषणा की गई है।

इनमें सबसे ज्‍यादा 181 छत्‍तीगसढ़ पुलिस के अफसर और जवान शामिल हैं।

एडीजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी विजय पांडे,एसपी आई के एलेसेला, समेत निरीक्षक, उप निरीक्षक, एएसआई, हवलदार और आरक्षक को केंद्रीय गृह मंत्री का पुलिस पदक मिलेगा।

सबसे अधिक जवान कांकेर नक्सल मुठभेड़ मामले में सम्मानित होंगे।

आईजी अमरेश मिश्रा को भी केंद्रीय गृह मंत्री पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। एनआईए में पदस्थापना के दौरान इन्वेस्टिगेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर अजय सिन्हा को भी इन्वेस्टिगेशन में केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker