कोरबा। जंगली पुटू खाने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की एकाएक तबियत बिगड़ गई। जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में भर्ती कराया गया। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हरदीबाजार थाना अंतर्गत हरिशचंद्र मिरी, संगीता बाई मिरी, प्रेमलता मिरी, चंपा बाई मिरी तथा मुकेश कुमार मिरी ने बलौदाबाजार से जंगली पुटू खरीद कर लाए थे। अधिक मात्रा में पुटू होने के कारण एक दिन बनाकर खाए और शेष पुटू को फ्रिज में रख दिया था। जिसे शुक्रवार को सब्जी बनाकर सभी लोग खाए। सभी अपने कमरे में सोने चले गए। इसके बाद एक-एक कर सभी की तबियत बिगड़ने लगी। पेट दर्द और बेचैनी घबराहट बढ़ने पर रात करीब तीन बजे आनन-फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
तत्काल उपचार मिल जाने से सभी की जान बच गई। हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी युधेश सांडे ने बताया कि वर्तमान में सभी की हालत ठीक है। समय रहते इलाज शुरू हो गया, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी।
सहायक चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वर्षा के समय जंगली पुटू ना खाएं और अपने आसपास को साफ-सुथरा बनाकर रखें। गड्ढों में पानी भरने ना दें, इससे मच्छर पैदा होती है जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां हो जाती है।