रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता, संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने बुधवार को मंत्रालय में पूजा-अर्चना कर अपना कार्यभार संभाल लिया है। श्री बघेल ने विभागीय अधिकारी से विभागीय काम-काज के संबंध मे आवश्यक जानकारी ली। इस अवसर पर विभागीय सचिव टोपेश्वर वर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं विभगीय अधिकारी मौजूद थे।
This article had me laughing and learning! For additional insights, check out: EXPLORE NOW. Any thoughts?