छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

भाजपा मंडल गढ़फुलझर में बूथ समितियों का गठन पूर्ण

बसना । भाजपा संगठन चुनाव को लेकर जिला संगठन के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मंडलों में बूथ के समितियों का निर्वाचन एवं गठन किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके तहत भाजपा मंडल गढ़फुलझर में सभी 60 बूथों में बूथ समितियों का निर्वाचन एवं गठन पूर्ण हो चुका है ।
विदित हो कि भाजपा के राष्ट्रीय, प्रदेश,जिले एवं मंडलों में संगठन का चुनाव संपन्न होना है जिसकी बूथ समिति का गठन प्रारंभिक कड़ी थी जिसे भाजपा मंडल गढ़फुलझर ने पूर्ण कर लिया है ।
01 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मंडलों के अध्यक्षों का निर्वाचन होना है तथा 16 से 30 दिसंबर तक जिलों के अध्यक्षों का निर्वाचन होना है ।
मंडल के सभी चुनावों के लिए शीर्ष संगठन ने पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू को निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी को सहयोगी नियुक्त किया है दोनों के मार्गदर्शन में
भाजपा मंडल गढ़फुलझर में बूथ समिति के निर्वाचन एवं गठन के लिए शक्तिकेंद्र स्तर पर 12 शक्ति केंदों के लिए भाजपा मंडल गढ़फुलझर के अध्यक्ष माधव साव ने एक एक निर्वाचन अधिकारी जो अलग अलग शक्तिकेंद्रों से नियुक्त किए थे साथ ही सहयोगी के रूप में शक्तिकेंद्र के कार्यकर्ता को नियुक्त किया था सभी निर्वाचन अधिकारीयों एवं सहयोगियों को समय पर बूथ समितियों का निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए मंडल अध्यक्ष माधव साव ने बधाई दी ।
आगामी कार्यक्रमों में भी कार्यकर्ताओं को इसी तरह अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील की ।
शक्तिकेंद्र निर्वाचन अधिकारी के रूप में मोहका शक्तिकेंद्र अधिकारी राजेंद्र पटेल सहयोगी रामेश्वर बारीक,बिछिया शक्तिकेंद्र प्रभारी नवीन कुमार साव सहयोगी राजेश गढ़तिया, भूकेल शक्तिकेंद्र अरविंद मिश्रा सहयोगी रिखीराम पटेल,छोटे टेमरी शक्तिकेंद्र प्रभारी केदारनाथ पटेल सहयोगी दिव्यकिशोर प्रधान,बड़े डाभा शक्तिकेंद्र प्रभारी नरहरी पोर्ते,सहयोगी प्रहलाद बारीक, चिमरकेल शक्तिकेंद्र प्रभारी सोमनाथ पांडे,सहयोगी भोजराज साव,अंकोरी शक्तिकेंद्र प्रभारी राधेश्याम नाग सहयोगी हीरालाल साव, नानकसागर शक्तिकेंद्र प्रभारी हरजिंदर सिंह सहयोगी योगेश साहू, गढ़फुलझर शक्तिकेंद्र प्रभारी सुवर्धन प्रधान सहयोगी प्रहलाद साहू,मेदनीपुर शक्तिकेंद्र जसबीर सिंह राजू सहयोगी निमित साहू, इंदरपुर शक्तिकेंद्र प्रभारी भारत सिंह ठाकुर सहयोगी ऋषिराम साव कुदारी बाहरा शाकिकेंद्र प्रभारी तेजेंद्र पटेल सहयोगी निराकार साव के रूप में रहे ।
संगठन आदेशानुसार प्रत्येक बूथ में बूथ अध्यक्ष,बूथ मंत्री, लाभार्थी प्रमुख,मन की बात प्रमुख,व्हाट्सएप ग्रुप प्रमुख, बी.एल.ए.2,महिला प्रमुख,स्वच्छता प्रमुख,दीपकमल प्रमुख,युवा प्रमुख,सामाजिक प्रमुख, छः कार्यक्रम प्रमुख बनाने का था जिसे समय सीमा में बना लिया गया है । बूथ अध्यक्ष के रूप में मंडल के सभी 60 बूथों में बूथ अध्यक्ष बरडीह तरुण गढ़तिया, गिधली रामेश्वर बारीक,मोहका मोहन लाल कथार,बैंगनडीह टंकधर खम्हारी,बानीपाल विजय पटेल,गुढियारी बंशीधर चौधरी, बरिहापाली परमानंद दास,पीपलखूंट श्रीकांत पटेल,खरोरा नर्सिंग डड़सेना, भदरपाली गुणसागर पटेल,डुमरपाली फूलसाय डड़सेना, बरपेलाडीह नवल पटेल,भूखेल रिखीराम पटेल, इंदरपुर लखेंद्र पटेल,जेवरा संजय साव,गणेशपुर संतराम टामी, केरामुंडा टुकड़ा नोहर साय साव, जमडी चूड़ामणि पटेल,छोटे टेमरी सुरेश साव,बड़े टेमरी आलेख निषाद, गढ़पटनी देवेंद्र निषाद,कुड़ेकेल कृष्णचंद साव, परस्कोल सत्यनारायण खम्हारी,दुधिपाली प्रकाश चंद साहू,सुरंगीपाली राजेंद्र बांक,छोटे डाभा श्यामलाल पटेल,बड़े डाभा पवन साव,छोटे पटनी लखेराम पटेल, सोनामुंदी तुलाराम बाघ,देवरी मुरारी साव,चिमरकेल देव कुमार साव, चीमरकेल 2 केशव डड़सेना,केवटापली ऋषिकेश साव, चोरभट्टी सदानंद साहू,बरौली उमेश साव,बरौली 2 राजेंद्र साहू,बिछिया हीरालाल मीरी,पोटापारा उद्धव पटेल,सरायपाली डिग्रीलाल भोई, मेदनीपुर योगेश साव,कुरचुंडी हलधर साव, कपसाखूंटा ऋषिराम साव,कुदारीबाहरा भावेश साव,कुदारी बहरा 02 छत्रपाल साव, हाड़ापथरा रतन दास वैष्णव,केरामुंडा रायसिंह ठाकुर, साल्हेझरिया ख़ेमानिधि साहू,नानकसागर निरंजन भोई, आमापाली नवीन साव, गढ़फुलझर गजानंद सांडे, गढ़फुलझर 02 सुधीर पांडे,अखराभांठा सत्यनारायण सोनी,ठाकुरपाली अखिलेश साहू, लमकसा मोहरलाल डड़सेना,कायातपाली सियालाल रणबीरा, पिलवापाली चंदन कोसरिया,अंकोरी चमरु बारीक,पलसापली जयप्रकाश प्रधान,परगला संजय नायक, बिरसिंगपाली जयकृष्ण प्रधान नियुक्त हुए।
इस अवसर पर मंडल की बूथों की संरचना पूर्ण होने पर मंडल निर्वाचन प्रभारी चुन्नीलाल साहू,सहयोगी जितेन्द्र त्रिपाठी एवं मंडल अध्यक्ष माधव साव ने सभी को बधाई, शुभकामनाएं दिए ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker