छत्तीसगढ़
Trending
CG Breaking Bews : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश के पिता का निधन, 10 जनवरी को अंतिम संस्कार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता का आज सोमवार सुबह निधन हो गया। भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने 89 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबूजी नंद कुमार बघेल जी का आज सुबह निधन हो गया है. अभी पार्थिव शरीर को पाटन सदन में रखा गया है।मेरी छोटी बहन के विदेश से लौटने के बाद अंतिम संस्कार 10 जनवरी को हमारे गृह ग्राम कुरुदडीह में होगा।
नंद कुमार बघेल पिछले 3 महीने से राजधानी रायपुर के श्रीबालाजी अस्पताल में भर्ती थे। नंद कुमार बघेल कई महीनों तक अस्पताल में थे। मिली जानकारी के मुताबिक, नंद कुमार बघेल कई महीनों से मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी पुरानी बीमारी से पीड़ित थे।