छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

सिविल अस्पताल नगरी में निःशुल्क किया गया दन्त प्रत्यारोपण

नगरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धमतरी एवं शासकीय दंत महाविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिले के पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पूर्व में किया गया l

जिसमें 20 मरीजो का दन्त प्रत्यारोपण किये जाने हेतु मरीजो का चिन्हांकित किया गया जिसके तहत सिविल अस्पताल नगरी में दिनांक 29 और 30 जनवरी 2025 को निःशुल्क दन्त प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया था l

जिसमे 20 लोगो की मैपिंग की गई थी l तद ऊपरांत आज दिनाक 19/02/2025 को 20 हितग्राहियों को निशुल्क डेंटल सेट लगाए गये l यह जिले में अपने तरह का पहला और विकासखंड में दूसरा कैम्प है जिसमे इतनी महंगी सुविधा को सामान्य जनमानस को निःशुल्क प्रदान किया गया है l वर्तमान में 42 लोगो का सफल दाँत प्रत्यारोपण किया जा चुका है l

इस दरम्यान हितग्राही और उनके परिवारजन काफी खुश दिखे और भविष्य में ऐसा कैम्प होते रहने की उम्मीद जताई ताकि क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को यह सेवाएं मिलती रहे l इसके लिए सभी हितग्राहियों ने सिविल अस्पताल नगरी , डेंटल कालेज रायपुर , जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तथा सहयोगियों का अभार जताया l

इस बार इस कैम्प में एसडीएम नगरी श्री रामकुमार कृपाल जी उपस्थित रहे और सहयोग करने वाले सभी डेंटल कॉलेज की टीम और सिविल अस्पताल नगरी के टीम को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया तथा उनके सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित भी किये l

शिविर में दंत महाविद्यालय रायुपर के डॉ वीरेंद्र वधेर प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार अनंत, डॉ. सुभाष चन्द्र ,डॉ सोपान सिंह, डॉ. शुभम सेठी, डॉ अम्बिका ठाकुर, डॉ चित्रलेखा मरावी , डॉ सरिता मौर्या , श्री अजय पांडे डेंटल मेकेनिक, श्री शिवप्रसाद कंवर लैब असिस्टेंट, सिविल अस्पताल नगरी से डॉ दीपिका साहू , श्री खेमन दीवान डेंटल असिस्टेंट , डॉ डी एन सोम MO श्री हितेन्द्र कुमार BPM और डॉ श्रीकांत चंद्रकार , सलाहकार NCD प्रोग्राम उपस्थित रहे lइस कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉ यू एल कौशिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और डॉ प्रिया कंवर DPM ने मेडिकल कालेज रायपुर की टीम को शुभकामनाएं देते हुए सिविल अस्पताल नगरी को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया l

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker