बसना। महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र की नव निर्वाचित सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के निवास पर जसवंत सिंह सलूजा जस्सी के नेतृत्व में सिक्ख समाज के साथियों ने मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं दी और रायपुर महासमुंद से सरायपाली बरगढ़ को रेल लाईन में जोड़े जाने की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी पटेल से सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी मुलाकात कर जल्द ही कार्य प्रारंभ किये जाने की मांग को लेकर मांग पत्र भी सौंपा। चौधरी ने कहा कि सिख समाज का हमेशा सहयोग रहा है और मैं भी पूरा सहयोग करूंगी ! जसवंत सिंह सलूजा ने लोकप्रिय सांसद श्रीमती रूपकुमारी का आभार जताया है।
उक्त अवसर पर जसवंत सिंह सलूजा,गुरबक्श सिंग तलुजा ,मुखविंदर सिंग रंधावा ,इकबाल सिंह छाबड़ा ,बंटी होरा
तेजपाल सिंह टुटेजा, मंजीत सिंह छाबड़ा, महेन्द्र सिंह अरोरा, चरणजीत सिंग छाबड़ा, मनमीत सिंग सलूजा , नवजोत सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह होरा, रजिंदर सिंह कालड़ा, तेजपाल सिंह सलूजा,नरेन्द्र सिंह राज,santti होरा, गुरजीत सिह सहित साथी गण उपस्थित रहे