जशपुर। दो पहिया वाहन से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए और किराना दुकान की आड़ में गांजा बेचते हुए आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहला मामला जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो पहिया वाहन में झारखंड से अंग्रेजी शराब लेकर एक व्यक्ति दुलदुला की ओर निकला है। सूचना पर दुलदुला पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोरना गांव के पास नाकाबंदी करके झारखंड की ओर से आ रही स्कूटी सीजी 14 एमक्यू 1253 को जांच के लिए रोका। स्कूटी की तलाशी लिए जाने पर अंग्रेजी शराब की 13 बोतले जब्त किए गए।
मामले में स्कूटी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर उसकी पहचान दुलदुला थाना क्षेत्र के सिरीमकेला गांव का निवासी नंदकिशोर गुप्ता के रूप में हुआ। आरोपित ने बताया कि वह झारखंड से शराब लाकर सिरीमकेला में बेचना चाहता था। मामले में पुलिस ने आरोपित के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी घटना कांसाबेल थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कांसाबेल के दीपमालिका स्कूल के सामने संचालित किराना दुकान में बड़ी मात्रा में गांजा एकत्र कर इसकी बिक्री की जा रही है। सूचना पर एसपीओपी विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापा मारा। दुकान की तलाशी लिए जाने पर दुकान से 5 किलो 960 ग्राम गांजा जब्त किया गया। मामले में कार्रवाई करते पुलिस ने आरोपित दुकान संचालक शिवशंकर साहू के विरूद्व आबकारी एक्ट की धारा 20 बी के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।