जांजगीर- चांपा। एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी की परीक्षा में कुबेर पारा नैला निवासी दीपक अग्रवाल और ज्योति अग्रवाल के सुपुत्र गौरव अग्रवाल ने 720 में 711 अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है।
उन्हें आल इंडिया में 341 वां रैंक मिला है। ज्ञानदीप स्कूल जांजगीर के छात्र गौरव अग्रवाल ने नीट यूजी की परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों के साथ सफलता हासिल की है। उन्होंने 99.98 परसेंटाइल प्राप्त किया है। गौरव अग्रवाल ने वे प्रतिदिन 8 घंटे पढ़ाई करते हैं और वे एमबीबीएस के बाद एमएस कर सर्जन बनना चाहते हैं।
डाक्टर बनकर समाज की सेवा करना उनका शुरू से ही लक्ष्य रहा है। गौरव अग्रवाल के पिता दीपक अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने गौरव को भौतिक शास्त्र में 99.95, रसायन में 99.86 और विज्ञान में 99.63 परसेंटाइल अंक मिले हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया है।
गौरव ने बताया कि वे मोबाइल का उपयोग केवल पढ़ाई और जरूरी बातचीत के लिए करते हैं। फेसबुक इंस्ट्राग्राम व अन्य इंटरनेट मीडिया से वे दूर हैं। पढ़ाई के अलावा उन्हें क्रिकेट खेलना पसंद है। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए धैर्य के साथ परिश्रम आवश्यक है। उनकी इस उपलब्धि पर स्वजन व ज्ञानदीप स्कूल के प्राचार्य डा. अखिलेश कटकवार और शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।