रायपुर । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में पेश किए गए बजट को भाजपा युवा नेता अभिषेक टंडन ने सामूहिक रूप से सुना और बजट भाषण के बाद खुशियां मनाई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
अभिषेक टंडन ने बजट की सराहना करते हुए इसे विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट नए कीर्तिमान स्थापित करेगा और युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
टंडन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बजट में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हर वर्ग और जिले को अनेकों सौगातें दी हैं। उन्होंने विपक्ष द्वारा आलोचना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश की जनता मोदी के विजन को देख रही है और उन्हें समर्थन दे रही है।
अभिषेक टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। यह बजट युवाओं को रोजगार देने, कौशल को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण का है।